November 18, 2025

दबिश देकर जलालपुर पुलिस ने एक नफर वारंटी को किया गिरफ्तार —

Share

दबिश देकर जलालपुर पुलिस ने एक नफर वारंटी को किया गिरफ्तार —-
जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने आज एक नफर वारंटी को घर पर दबिश देकर ही घर से गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें कि इस समय उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में हो रहे आतंक व अपराध को रोकने के लिए कड़ा कानून आदेश दिए हैं। वहीं पर आज जौनपुर के पुलिस अधीक्षक श्रीमान डाक्टर अजयपाल द्वारा अपराध व अपराधियों की रोक थाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर आज क्षेत्राधिकारी केराकत द्वारा जलालपुर के प्रभारी राजेश यादव की पुलिस टीम ने आज एक सघन चेकिंग के दौरान एन बी डब्ल्यू से संबंधित धारा 1117/22 , /की धारा138 एक्ट थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर के अनुपालन में अभियुक्त नफर वारंटी जय प्रकाश गुप्ता पुत्र मेवालाल गुप्ता निवासी बराई थाना जलालपुर जौनपुर को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय सिंह, हेड कांस्टेबल चालक अभिमन्यु राय , पी आर डी विकास यादव, पी आर डी, चन्द्र शेखर शामिल रहे।

सी भारत न्यूज से संवाददाता राजकुमार बेनबंशी की खास रिपोर्ट

About Author