नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने दी सांत्वना

नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज ने दी सांत्वना
ज़फराबाद। सिरकोनी ब्लाक क्षेत्र के कबूलपुर बाजार निवासी प्रेमचंद्र मोदनवाल का दूसरा लड़का प्रिंस मोदनवाल का पक्षिम अफ्रीका के बेनिन देश में
13 जून को मौत हो गयी थी ! जिसको शव 1 सप्ताह बाद अपने घर लाया गया ! उसका अंतिम संस्कार वाराणसी के मर्णिका घाट पर हुआ !
मंगलवार की देर शाम को ,मछलीशहर संसदीय सीट की नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज व सपा जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सरफराज खान ने उनके आवास पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों
से मिलकर सांत्वना दी। हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर डाक्टर सरफराज खान , हाजी अलाउद्दीन,बच्चू लाल यादव ,नन्दलाल यादव ओवैश खान , प्रधान मोहम्मद मोज़म्मिल, संजय यादव,आदि
लोग मौजूद रहे ! मोहम्मद जावेद