तालाब को जेसीबी से हो रही खुदाई से भडके ग्रामीण

Share

तालाब को जेसीबी से हो रही खुदाई से भडके ग्रामीण

मौकै पर पहुंचकर तहसीलदार ने कार्य को रोकने का दिया आदेश

कागज़ों पर मनरेगा कार्य बताया जा रहा है

जौनपुर

क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव में जेसीबी से तालाब की खुदाई और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढुलाई का वीडियो वारयल हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने तालाब सफाई के नाम पर जेसीबी मशीन से खुदाई करवा कर मिट्टी को बेचा जा रहा है। जबकि शासन को गलत खबर दिया गया कि यहां कार्य श्रमदान के जरिए कराया गया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसडीएम तहसीलदार समेत उच्चाधिकारियों को दे जांच की मांग किया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव स्थित एक तालाब जिसका रकबा 12 बीघा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब की खुदाई कार्य जेसीबी मशीन द्वारा लगातार तीन चार दिनों से देर शाम को शुरू कराया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अभिलेखों पर श्रमदान कर तालाब खुदाई का कार्य दिखाया गया है। जबकि सच्चाई यह कि न ही कोई श्रमदान या मनरेगा के तहत कोई कार्य किया गया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को मामले की सूचना दे तत्काल ग्राम प्रधान व जेसीबी मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार आशीष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। कार्य को रोक कर जांच की जा रही है।

About Author