January 23, 2026

कंपोजिट विद्यालय आदमपुर में बच्चों का विदाई समारोह एवम नवप्रवेश का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास पूर्वक हुआ संपन्न।

Share

कंपोजिट विद्यालय आदमपुर में बच्चों का विदाई समारोह एवम नवप्रवेश का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास पूर्वक हुआ संपन्न।

बच्चे देश के भविष्य होते हैं। राजीव रंजन

बरसठी जौनपुर ।कम्पोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी में शुक्रवार को नये सत्र में नामांकन व विदाई समारोह का भब्य आयोजन मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया गया । इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी राजीव रंजन ने विद्यालय में कुल 6 बच्चों का नामांकन स्वयं करते हुए माल्यार्पण किया तथा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कूछ वर्ष पहले तक आम जनता प्राथमिक स्कूलों और शिक्षको के प्रति अच्छी धारणा नही रखते थे।लेकिन बेसिक शिक्षा में हो रहे बदलाव से प्राथमिक शिक्षा की नीव मजबूत हो रही है। इसके साथ वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी पानेवाले बच्चों को सील्स पहनाकर प्रगति रिपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर विनोद कुमार यादव रामसजीवन संदीप सिंह नीलम सिंह राजेश कुमार मनोज नीलम रावत कचन यादव शैलिनी त्रिभुनराम ए आर पी सतलाल गौतम आनंद वर्मा ग़ामप्रधान सहित अभिभावक गण मौके पर उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाध्यापक सुबाष सरोज द्वारा सबके प्रति आभार व्यक्त किया गया।

About Author