विभिन्न खेलों का स्टेडियम में प्रशिक्षण प्रारम्भ
विभिन्न खेलों का स्टेडियम में प्रशिक्षण प्रारम्भ
जौनपुर जिला क्रीडा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के अनुसार 05 अप्रैल 2024 से खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनपद में 05 खेलों का शिविर प्रारम्भ किया जाना है जिसमें तलवारबाजी, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के वे खिलाड़ियों को शिविर में खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा प्राप्त योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का कार्य किया जायेगा। तलवारबाजी में प्रशिक्षण का कार्य राजकुमार यादव, वॉलीबाल में पूजा यादव, कबड्डी में कन्हैया सिंह यादव, खो-खो में अमरजीत यादव एवं बॉक्सिंग में शशि कुमार यादव द्वारा किया जायेगा।
प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक खिलाड़ी सम्बन्धित प्रशिक्षक से या जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर अपने खेल में पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को फोटो व पहचान पत्र के साथ शासन द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर आना होगा। यदि किसी भी खिलाड़ी को पंजीकरण में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकता है। प्रातःकालीन प्रशिक्षण का समय 5.30 से 8.30 बजे तक एवं सायंकालीन प्रशिक्षण का समय 4.00 से 7.00 बजे तक प्रतिदिन आयोजित किया जायेगा।
