तीन मडहे को अराजक तत्वों ने किया आग के हवाले,गृहस्थी का सामान खाक
तीन मडहे को अराजक तत्वों ने किया आग के हवाले,गृहस्थी का सामान खाक
जौनपुर खेतासराय थाना क्षेत्र के
नगर पंचायत खेतसराय के बारा मुहल्ले में अराजकतत्वों ने सोमवार को तीन मड़हे को आग के हवाले कर दिया ।सूचना पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन सब कुछ पल भर में खाक हो गई । जिसका तस्वीर आया सामने सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की आवश्यक जांच किया ।
उक्त वार्ड निवासी अजमेर खां का आबादी से बाहर दीवाल पर तीन मड़हा रखकर गृहस्थी का सामान रखे थे । शाम को कुछ शरारती तत्व ने आग लगा दिया जिससे उसके अंदर रखा चारपाई, बिस्तर, तख़्त, कपड़ा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गई । आग की लपटें इतनी वीभत्स थी कि मौके पर जुटे लोग क़दम पीछे कर लिए । वही पर एक खड़ी एक स्कूली बस का भी आगे का कुछ हस्सा नुकसान हुआ है फिलहाल अब भुकभोगी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
