December 28, 2024

सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित हुआ इफ्तार,इफ्तार देता है आपसी सौहार्द का संदेश

Share

सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित हुआ इफ्तार,
इफ्तार देता है आपसी सौहार्द का संदेश–रियाजुल हक
जौनपुर
रमजान का महीना इस्लाम धर्म में पवित्र महीना माना जाता है ,इस माह में मुसलमान रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं,वही इस मौके को देखते हुए पुण्य और आपसी सौहार्द की नीयत से मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी मियापुर की संस्था ने उक्त मोहल्ले में रोजेदारों के लिए एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जहा सैकड़ो की संख्या में एक साथ लोगों ने रोजा इफ्तार किया,मोहल्ले वासियों के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रियाजुल हक ने कहा कि इफ्तार का आयोजन रोजेदारों को इस बात का एहसास कराता है कि उनका सम्मान समाज में भी और खुदा के नजदीक कितना है अन्य समाज के लोग भी रोजेदारों के साथ एक साथ इफ्तार करके अलग ही अनुभूति प्राप्त करते हैं इस प्रकार से इफ्तार का आयोजन आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है।इस मौके पर मुख्य रूप से ख्वाजा अहमद हसन, राशिद,शैंकी,असद,मोहम्मद आसिफ,इरशाद खान,शाहिद कमाल,अल्ताफ सोनू,आफाक अहमद, ईशान खान,तो वहीं अतिथि के रूप में मनोज मौर्य, कृष्णा यादव (सभासद), एहसान खान (फर्रुख),मौजूद रहे।अंत में हाफिज अब्दुल करीम ने मुल्क में अमन सुकून भाईचारा एवं मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं कराई,
आयोजक बख्तियार आलम और साकिब ने सयुंक्त रूप से आए हुए मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

About Author