January 24, 2026

अटेवा ने मनाया काला दिवस

Share

अटेवा ने मनाया काला दिवस::
आज ही के दिन 1 अप्रैल 2005 को पूँजीवादी और शोषणकारी व्यवस्था NPS का काला कानून लागू किया गया था । जिसके विरोध में समस्त पेंशन विहीन कर्मचारियों ने अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर कर इस काले कानून का विरोध किया। आज शाम को अटेवा के पदाधिकारियों ने विभिन्न चैनल के माध्यम से अपनी समस्या जनता और सरकार के सम्मुख रखा और कहा कि जो राजनीतिक दल हमारी पेंशन योजना को बहाल करेगा सभी शिक्षक कर्मचारी आगामी लोकसभा चुनाव में उस दल का समर्थन करेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी नन्द लाल पुष्पक, जिला संगठन मंत्री त्रय सुभाष सरोज , संदीप यादव, अरविन्द यादव, जिला कैडर सह प्रभारी जगदीश यादव, पूर्व डी सी अरुण प्रकाश यादव, सुरेंद्र जी , प्रमोद कुमार प्रजापति, आराधना चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author