February 7, 2025

बच्चों को परीक्षाफल वितरित कर, अभिभावकों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

Share

बच्चों को परीक्षाफल वितरित कर, अभिभावकों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
जौनपुर – जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रही स्वीप गतिविधियों की कड़ी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों मे परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।
इसी क्रम में प्रा0 वि0 जपटापुर में परीक्षाफल वितरण, नामांकन उत्सव, विदाई समारोह व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों ने बच्चों को परीक्षा फल व पुरस्कार वितरित किया। जिसे पाकर बच्चे खुशियों से चहक उठे। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील किया गया।
इस दौरान बच्चों ने मनोहारी व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
प्रधानाध्यापक मनोज यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चन्द्रमणि मिश्र ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने एक एक वोट का महत्व बताते हुए सभी महिला, पुरुष, तृतीय लिंग, युवा व दिव्यांग मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को मतदान ज़रुर करें। इसके लिए ज़रुरी है कि वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले। निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी वोटर हेल्पलाइन ऐप व वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर एआरपी सुभाष चंद्र यादव, प्रशांत मिश्रा, दयाशंकर यादव ,अखिलेश कुमार ,भावेश सोनकर, अशोक यादव, रोहित यादव ,राहुल यादव ,अनुराग मौर्य ,मोहम्मद जमालुद्दीन प्रबंध समिति अध्यक्ष, राघवेंद्र यादव, किरण यादव ,आराधना पांडे ,नीतू यादव ,अनीता पाल ,नीलम यादव, रेनू आर्य, सुभाष चंद्र यादव , आदि उपस्थित रहे।

About Author