January 24, 2026

मतदाताओं में जागरूकता फैलाने को चुनावी शुभंकर का अनावरण

Share

मतदाताओं में जागरूकता फैलाने को चुनावी शुभंकर का अनावरण

मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिलाधिकारी ने चुनावी शुभंकर किया जारी

जौनपुर जौनपुर में आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा रविवार को चुनावी शुभंकर का अनावरण किया गया।
चुनाव शुभंकर में सुपर ब्वॉय व सुपर गर्ल को आकर्षित पोशाक में दर्शाया गया है जो मतदाताओं से लोकतंत्र का महापर्व मनाने और 25 मई को अपना वोट ज़रुर करने की अपील कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और चुनावी भागीदारी परियोजना के तहत प्रोत्साहित इस शुभंकर का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और वोटरों की भागीदारी बढ़ाना है, और सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े। उन्होंने बताया कि चुनावी जागरुकता के लिए शुभंकर के साथ ही वोटर पोर्टल व सी विजिल ऐप को भी दर्शाया गया है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा रवि चन्द्र यादव, राकेश यादव, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित रहे।

About Author