बच्चों की भावनाओं का करें सम्मान- –प्रो0 अजय दुबे-
बच्चों की भावनाओं का करें सम्मान- –प्रो0 अजय दुबे—जौनपुर—-डायट में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सेमिनार का हुआ आयोजन—बृहस्पतिवार को डायट सभागार में मुख्य वक्ता वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने कहा कि बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विकल्प व मौके देने चाहिए और शिक्षक को बच्चों की भावनाओ का सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि आकलन द्वारा बच्चों के ज्ञानात्मक, भावात्मक,विकास का मापन करने से है पूर्व के योगात्मक आकलन जैसे रटने ,याद करने के कौशलों को जाँचने से हटकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में रचनात्मक आकलन जो दक्षता पर आधारित है पर बल दिया गया है।गांधी स्मारक त्रिवेणी पी जी कॉलेज बरदह आजमगढ़ के असिस्टेंट प्रोफेसर अवनीश कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर संजय यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।प्रतिभागियों के रूप में ए आर पी डॉ संतोष तिवारी,सुशील उपाध्याय, डीएलएड प्रक्षिशु व डायट प्रवक्ता उपस्थित रहे।उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इसे लागू कर सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।डायट प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की सहयोग में डॉ अश्वनी पाण्डेय प्रवक्ता रहे।वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रविन्द्र नाथ यादव ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम संयोजन डॉ सोनू भारती व संचालन धर्मेंद्र शर्मा ने किया।
