January 24, 2026

कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

Share

कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
कंपोजिट विद्यालय सिद्दीकपुर में बृहस्पतिवार को कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।विदाई समारोह के मुख्य अतिथि ए आर पी संदीप चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में आपकी समस्याओं के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं होते हैं ।इस क्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वैदेही सखी ने विद्यालय त्याग करने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की,उन्होंने कहा कि आज 37 छात्र छात्राओं की विदाई दी गई।गणित अध्यापक इंदु प्रकाश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की मेहनत करें और ऊंचाई तक जाने के साथ ही एक अच्छा इंसान बने।इस मौके पर सहायक अध्यापिका मनभावती वर्मा , विजयनंदिनी, कादंबरी कुशवाहा ,सोनम सिंह , रितु सिंह एवम विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

About Author