स्थानीय संपादक की पत्नी का निधन पत्रकारों में शोक की लहर
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240328-WA0005.jpg)
स्थानीय संपादक की पत्नी का निधन पत्रकारों में शोक की लहर
जौनपुर।दैनिक अखबार पूर्वांचल लाइफ के स्थानीय संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव का इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। पत्रकार के संघर्ष के संगिनी के तौर पर साथ निभाने वाली प्रतिमा के जाने पर पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वे 42 वर्ष की थी बुधवार को उनके शव को उनके निजी आवास इशापुर से रात 9 बजे राम घाट ले जाया गया उनका अंतिम संस्कार किया गया सभी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रतिमा श्रीवास्तव को पत्रकार के संघर्षों का साथी बताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की