बड़ी मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में पूरी हुई तराबीह की नमाज ,मुल्क में अमन चैन के लिए हुई दुआ
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240324-WA0080.jpg)
बड़ी मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में पूरी हुई तराबीह की नमाज ,मुल्क में अमन चैन के लिए हुई दुआ
जौनपुर
शहर की ऐतिहासिक शर्की कालीन बड़ी मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई,तराबीह में खत्म कुरान हाफिज अबू हरेरा ने सुनाया,अपनी तकरीर में उन्होंने बताया कि आज इंसान को निराश होने की जरूरत नहीं है खुदा है वह हमेशा था और हमेशा रहेगा,लोगों को नेकी के रास्ते पर चल कर हर अच्छा कार्य करना चाहिए और बुरे कामों से हमेशा दूरी बनाए रखना चाहिए तभी जाकर समाज में एक संबंध में स्थापित हो सकता है और सभी लोग मिलजुल कर अमन चैन से रह सकते हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी राहत फतेह,मास्टर मेराज,मास्टर शाहिद,शाहनवाज बाबू खां,आदि लोग मौजूद रहे,वही कदीमी मस्जिद कोतवाली चौराहा पर हाफिज अफजाल अहमद ने खत्म कुरान सुनाई,इस मौके पर मुख्य रूप से तौसीफ अहमद,अमीरुल्लाह राइन,इम्तियाज,सफीउल्लाह राइन आदि मौजूद रहे।वही मस्जिद ए अक्सा मोहल्ला ढड़ियाना टोला में हजरत मौलाना तौकीर अहमद कासमी ने तरावीह मुकम्मल कराई इस मौके पर हजरत मौलाना ने ईमान अफरोज तकरीर फरमाते हुए मुल्क की खुशहाली और अमन शांति की दुआ कराई इस मौके पर नफीस अहमद,नदीम गुड्डू ,सलीमु़ल्ला खा चुन्ना ,इरशाद,शाहबाज टीपू, वारिस,अब्दुल रब,ज़िकरूल्ला खान,यासीन खान, अशफाक ,ज़फरूल्ला लड्डन,आदि मौजूद रहे।