February 7, 2025

सात वर्षीय रोजेदार ने रखा अपना पहला रोजा

Share

सात वर्षीय रोजेदार ने रखा अपना पहला रोजा
जौनपुर। मछली शहर मोहल्ला महतवाना डब्लू खान ज्वेलर्स के सात वर्षीय लड़के यासीन खान ने अपना पहला रोज़ा रखा पिता खुश होकर अपने बेटे के पहले रोज़े मे रोज़ा रखने की खुशी में मोहल्ला सैय्यदवाडा के सिटी पैलेस होटल में इफ़्तार पार्टी रखी यासीन ख़ान के बड़े पापा हाजी मोहम्मद इमरान ख़ान ने रोज़ा खुलवाया और अपनी दुआओं से नवाज़ा यासीन ने बताया हम अपना पहला रोजा में अल्लाह से परिवार व देश में अमन चैन के लिए दुआ मांगते हैं।रोज़ा कुसाई की इफ़्तार पार्टी में सैकड़ो लोग इकट्ठा हुए ।हाफ़िज यूनुस ,रिज़वान अहमद ,फैजान अहमद ,नेहाल अहमद, इरशाद खान, समेत आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author