January 24, 2026

शौच कर रहे युवक पर चाकू से हमला,फिलहाल सुरक्षित

Share

शौच कर रहे युवक पर चाकू से हमला,फिलहाल सुरक्षित

खेतासराय(जौनपुर)
महरौडा गाँव मे शौच करने गए युवक पर गाँव के ही युवक ने चाकू से हमला कर दिया अपना बचाव करने में इसे हाथ में कई जगह चाकू लगा ।
उक्त गाँव निवासी पतिराम बिंद(36) लगभग 7बजे गाँव के बाहर मैदान मे शौच करने गया था वहीं पहले से टहल रहा गांव का युवक अपने जैकेट मे से चाकू निकाल कर हमला कर दिया।जबतक युवक कुछ समझ पाता तब तक माथे पर दाहिने तरफ लग गया, हाथा पाई मे कई जगह हाथ मे चाकू से कट गया।पूछे जाने पर पीड़ित ने बताया कि उक्त व्यक्ति से हमारी किसी प्रकार की कोई रंजिश नहीं है, ऐसा उसने क्यों किया समझ मे नहीं आ रहा है। पीड़ित ने गांव निवासी लालजी बिंद के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थाने पर दे दिया है।

About Author