January 24, 2026

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा बदलाव–प्राचार्य डायट

Share

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा बदलाव–प्राचार्य—/डायट जौनपुर पर पांच दिवसीय डिजिटल साक्षरता, ए आई, कंप्यूटेशनल थिंकिंग एवं कोडिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन—- उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा द्वारा प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र देकर किया गया। जनपद के जूनियर स्तर के 200 शिक्षको को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए प्राचार्य ने कहा आर्टिफिशियल इंटलेजेंसी से अब सीखने में आसानी होगी,हर जगह बदलाव दिखेगा इसमें ए आई की भूमिका अहम होगी।राज्य संदर्भदाता डॉ अश्वनी पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, सतीश मौर्य और सुशील उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक ने बताया की आगामी सत्र में कक्षा 6 से 8 के पाठ्यक्रम में डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, साइबर नैतिकता,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आज के सत्र में,शामिल किया गया है। इस पाठ्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से बच्चो को सिखाने हेतु यह प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। अगले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रशिक्षण में डायट, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रविन्द्र नाथ यादव,डॉ अमित कुमार , वरुण यादव , नीरज मणि अकादमिक रिसोर्स से डॉ अखिलेश सिंह,डॉ संतोष कुमार तिवारी,हुमाना टीम के ब्रजबन्धु तकनीक सहायक उपस्थित रहे।

About Author