राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 में प्रतिभागी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का कुलपति ने सम्मानित किया।
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0020-1024x768.jpg)
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 में प्रतिभागी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का कुलपति ने सम्मानित किया।
जलालपुर(जौनपुर)।
बुधवार,
राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 में प्रतिभागी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का कुलपति प्रो0 वंदना सिंह ने सम्मानित किया,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं का दल राष्ट्रीय एकीकरण शिविर चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब एवं चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा उत्तर प्रदेश में अपना प्रतिभाग किया ।
यह प्रशिक्षण दिनांक 5 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक एवं 11 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 के बीच आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रशिक्षण के उपरांत विश्वविद्यालय आगमन पर कुलपति के द्वारा इन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया । संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के द्वारा स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाओं को आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने का अवसर मिलता है ।उनकी सांस्कृतिक विरासत को आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है ।इससे उनके अंदर देश प्रेम, आपसी सद्भाव, एकता के गुण विकसित होते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ .राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के द्वारा स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का सामाजिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। इन शिविरों के माध्यम से उनमें राष्ट्र भाव ,नैतिक दायित्व ,कर्तव्य बोध ,अनुशासन आज की भावना विकसित होती है। संबद्ध महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, सोमारू राम प्रजापति, तमन्ना नाज और शिविर में प्रतिभाग करने वाले पायल विश्वकर्मा, वंदना निषाद, प्रिया सोनकर ,आदर्श यादव, अभिषेक कुमार, विकास, वेद प्रकाश सिंह ,सेजल मौर्य, प्रिंसी मिश्रा ,सूरज कुमार मौर्य, हर्ष यादव ,आंचल मौर्य आदि ने अपने अनुभव कुलपति से साझा किया। यह राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय परिवार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।।