कुलपति ने किया एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मानित
कुलपति ने किया एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मानित
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं का दल राष्ट्रीय एकीकरण शिविर चितकारा विश्वविद्यालय राजपुरा पंजाब एवं चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में प्रतिभाग एवं उत्कृष्ट कार्य करते हुए विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
यह शिविर 5 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक एवं 11 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 के बीच आयोजित किया गया था। राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के उपरांत विश्वविद्यालय आगमन कुलपति जी के द्वारा इन प्रतिभागियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रो.वंदना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के द्वारा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर सांस्कृतिक विरासत के आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है। इससे उनके अंदर देश प्रेम, आपसी सद्भाव, एकता के गुण विकसित होते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ .राज बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के द्वारा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास होता है। संबद्ध महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अवधेश कुमार मौर्य, डॉ.सोमारू राम प्रजापति एवं डॉ.तमन्ना नाज ने शिविररार्थियो का मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों विज्ञान संकाय, रज्जू भैया संस्थान एवं एन.एस.एस. लाइब्रेरी सरोवर एकलव्य स्टेडियम इत्यादि का भ्रमण के साथ जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.राजेश शर्मा , डॉ. एस.पी. तिवारी, प्रो. प्रमोद यादव, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ शशिकांत यादव, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. विजय शंकर पांडेय, डॉ. विद्युत मल इत्यादि उपस्थित रहे।शिविर में प्रतिभाग करने वाले पायल विश्वकर्मा, वंदना निषाद, प्रिया सोनकर,आदर्श यादव, अभिषेक कुमार, विकास, वेद प्रकाश सिंह ,सेजल मौर्य, प्रिंसी मिश्रा ,सूरज कुमार मौर्य, हर्ष यादव ,आंचल मौर्य आदि उपस्थित रही। एनआईसी शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी विभिन्न महाविद्यालय शिया पीजी कॉलेज, बयालसी पीजी कॉलेज, सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर, मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज इत्यादि से संबंधित थे।