February 7, 2025

उज्जीवन बैंक द्वारा जौनपुर मे वृद्ध जन असहाय लोगों की मदद

Share

जौनपुर में उज्जीवन बैंक द्वारा जौनपुर मे वृद्ध जन आवास (वृद्धाश्रम) को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले बर्तन, बैठने के लिए कुर्सी, सोने के लिए चादर, गर्मी में ठंण्डा पानी पिने के लिए फ्रिज आदि चीजो को देखकर समिति में रहने वाले बुढ़े एवं वृद्धा लोगो को देकर उनकी मदद की । इस कार्य में आये पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन और उज्जीवन बैंक के शाखा प्रबंधक संदीप पाठक और सनी कुमार, मोहित शर्मा और मनोज कुशवाहा और शाखा के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

पूर्व चेयरमैन जौनपुर दिनेश टंडन ने उज्जीवन बैंक के इस कार्य की सराहना की और कहा कि उज्जीवन बैंक का यह कार्य सराहनीय है जो ऐसे असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है जो पहले से ही दूसरों पर निर्भर हैं। समति के लोगों ने उज्जीवन बैंक को धन्यवाद दिया.

About Author