February 7, 2025

पैतालिस ग्राम नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

Share

पैतालिस ग्राम नशीला पदार्थ के साथ युवक गिरफ्तार

खेतासराय(जौनपुर)
अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में रविवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय टीम भुड़कुडहां मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान एक को पुलिस ने दबोच लिया इसके पास से 45 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद करने की दावा किया है।
पुलिस के अनुसार शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपना नाम नौशाद पुत्र स्व.अख्तर निवासी चोरशंड,गौराबादशाहपुर थाना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 45 ग्राम नाज़ायज़ मार्फिन (नशीला पदार्थ) बरामद हुआ जिसको थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है। इसके खिलाफ कई थानों में दर्जनों गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।टीम में विनोद तिवारी,दिनेश यादव,प्रमोद यादव शामिल रहे।

About Author