February 7, 2025

भागवत कथा मनुष्य के समस्त पाप, ताप,संताप नष्ट करने में समर्थ है- पं.अखिलेश चंद्र

Share

भागवत कथा मनुष्य के समस्त पाप, ताप,संताप नष्ट करने में समर्थ है- पं.अखिलेश चंद्र
खेतासराय(जौनपुर)
रामलीला परिसर पोरई खुर्द में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस शनिवार को प्रातःकाल गाँव के स्त्री पुरुष के द्वारा सोल्लास कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कलश यात्रा में उमड़े हुए जन सैलाब ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया जो समस्त ग्राम का भ्रमण करते करते हुए कथास्थल पर संपन्न हुआ। सायं के सत्र में कथा व्यास के रूप में आदर्श भारती महाविद्यालय खेतासराय से पधारे प्रवक्ता पं. अखिलेश चन्द्र मिश्र नें भागवत के माहात्म्य में गोकर्णोपाख्यान का प्रसंग सुनाते हुए भागवत के महत्व पर प्रकाश डाला। धुंधुकारी के मोक्ष के माध्यम से व्यास जी ने यह सिद्ध किया कि भागवत कथा मनुष्य के समस्त पाप ताप संताप को नष्ट करने में समर्थ है।भागवत भक्ति ज्ञान और वैराग्य की संगम स्थली है।मुख्य यजमान के रूप में श्याम सुंदर पाण्डेय नें पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर डॉ कुंवर यशवन्त सिंह,भूपेश सिंह,संतोष सिंह,प्रवीण सिंह,उपेंद्र मिश्र आदि ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।

About Author