पवित्र महीने रमजान में हुआ इफ्तार का आयोजन
पवित्र महीने रमजान में हुआ इफ्तार का आयोजन
रोजेदारों को इफ्तार कराना पुण्य का काम– अकरम अली
जौनपुर
शहर के शेखपुरा मोहल्ले में स्थित मदरसा कलंदरिया में छठवें रमजान के मौके पर एक इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचकर सैकड़ो रोजेदारों ने रोजा खोला, इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शुरू हो चुका है, जिसमें रोजेदार 30 दिन का रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत करते हैं, इस महीने में हर इंसान को हर छोटी-मोटी और बड़ी गुनाहों से बचना चाहिए,और आपसी प्रेम और सौहार्द बनाकर शांतिपूर्वक अपने समाज व अपने देश की हिफाजत के लिए काम करना चाहिए,उक्त बातें मौलाना एहसानुल कादरी ने कहीं, इस मौके पर आयोजक अकरम अली ने बताया कि रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन करना एक पुण्य का काम है,हमारी संस्था हर साल उक्त स्थान पर इफ्तार का आयोजन करती आई है,आखिर में मौलाना ने मुल्क में अमन व सुख चैन के लिए दुआ कराई ।इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी मो असलम,फराज अली,मो
मोनिश,फरहान अहमद,मो माज , राहिश,जेद अंसारी,फैसल, अशियम आदि लोग मौजूद रहे।