सुपुर्द-ए ख़ाक हुई नदीम जावेद की माता
सुपुर्द-ए ख़ाक हुई नदीम जावेद की माता
पैतृक आवास पर शोक जताने के लिए पहुँच रहे है दिग्गज
खेतासराय(जौनपुर)
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद की माँ मसरूरा खातून का बुधवार की देर रात्रि पैतृक गांव पाराकमाल में सुपुर्द-ए ख़ाक किया गया । वह शहर स्तिथ आवास पर सुबह अंतिम सांस ली । ख़बर पाकर नदीम दिल्ली से अपने पैतृक गांव पहुँच गए थे । पुश्तैनी कब्रिस्तान में सैकड़ो लोग अंतिम संस्कार में शामिल रहे । जनाज़े की नमाज़ धर्मगुरु मौलाना अब्दुल रहीम ने अदा की ।
मसरूरा खातून ने 76 वर्ष की आयु पूरी की । सुबह क़रीब नौ बजे हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया ।
उनके पति स्व प्रोफेसर जावेद खान महाराष्ट्र सरकार में दो दशक तक कई महत्वपूर्ण विभागों में कबीना मंत्री रहे । चार वर्ष पूर्व
स्व जावेद का भी महाराष्ट्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था । दिवंगता के दो बेटे थे । जिसमें नदीम 2012 में सदर से विधायक रहे जबकि फ़हीम घर पर रहकर अपनी माता का ध्यान रख रहे थे ।
राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, विधायक रमेश सिंह, पूर्व मंत्री ललई यादव, छोटू सिंह, जावेद सिद्दीकी, कांग्रेस प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक, परवेज़ आलम भुट्टो, हम्माम वहीद, सय्यद उरूज़, अनीस अहमद, पत्रकार यूसुफ खान समेत अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है ।
