September 19, 2024

सांसद ने मेडिकल कॉलेज को दिया एम्बुलेंस किया शुभारम्भ

Share

सांसद ने मेडिकल कॉलेज को दिया एम्बुलेंस किया शुभारम्भ

छात्रों से सांसद ने वार्ता का पठन-पाठन के बारे में ली जानकारी

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धीकपुर को नया एम्बुलेंस सांसद ने दिया है ,और उसका पिता काटकर एंबुलेंस का शुभारंभ किया। इसके अलावा चिकित्सा सुविधाओं में अन्य संसाधन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। एमबीबीएस छात्रों से वार्ता कर पठन-पाठन में जानकारी ली।

लोकसभा सदर के सांसद श्याम सिंह यादव ने उमानाथ सिंह स्वशासित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज मे मरीजो की उपचार सेवा के लिए एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया ।जो आधुनिक संसाधनों से लैस है। जिससे मरीज को आने-जाने में बेहतर सुविधा होगी। सोमवार के अपराह्न एंबुलेंस सेवा का सांसद श्याम सिह यादव ने फीता काटकर उद्घाघाटन एवं शुभारंभ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि लोगों के बेहतर उपचार के साथ-साथ एमबीबीएस छात्राओं को पठान-पाठन की व्यवस्था अच्छी हो , जो बच्चे डॉक्टर बनकर यहां से निकले वह देश के कोने-कोने में जाकर लोगों की उपचार सेवा करें। और क्षेत्र का कॉलेज का नाम रोशन करें। इस दौरान वह बच्चों से भी रूबरू होकर उनके पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली , उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी और स्वास्थ्य सम्बन्धी संसाधन की मूलभूत आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी दी और निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शिवकुमार, सीएमएस ए जाफरी,उप प्राचार्य रुचिरा सेठी, डा भारती यादव, चंद्रभूषण यादव, डॉ आशीष यादव, डॉ शशी पांडेय , लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ सीबीएस पटेल एवं वित्त नियंत्रक अतुल चौधरी मौजूद रहे।

About Author