October 15, 2025

माहे रमजान में मिलने वाली सुविधाओं के लिए कमेटी ने सौंपा ज्ञापन

Share

माहे रमजान में मिलने वाली सुविधाओं के लिए कमेटी ने सौंपा ज्ञापन
जौनपुर
माहे रमजान में साफ सफाई व अन्य सुविधाओं को दिए जाने के लिए जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा मरकजी सीरत कमेटी के पूर्वक अध्यक्ष ने एक ज्ञापन, जिलाधिकारी की कार्यालय पर पूर्व अध्यक्ष अरशद कुरैशी व उनकी टीम ने निम्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा, मस्जिदों के अगल-बगल साफ सफाई, मस्जिदों की तरफ खोद कर छोड़ी गई सड़कों का समतलीकरण ,सुबह-शाम नियमित रूप से जलापूर्ति एवं बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा धीमी गति से मानक के अनुरूप स्पीकर बजाने की अनुमति। इस मौके पर मुख्य रूप से बिस्मिल्लाह वारसी शकील मंसूरी ,मौलाना ताज, फिरोज अहमद पप्पू ,शमशेर कुरेशी, मो शाबिर राजा ,सलमान मलिक ,साहिल कुरैशी, दानिश अंसारी ,रहीमुल्ला, अशियम आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author