February 7, 2025

कांग्रेस के नेताओं को हाऊस अरेस्ट करवाकर अपनी कायरता का प्रमाण दे रही है भाजपा सरकार: सत्यवीर सिंह

Share

कांग्रेस के नेताओं को हाऊस अरेस्ट करवाकर अपनी कायरता का प्रमाण दे रही है भाजपा सरकार: सत्यवीर सिंह
आज जिले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन हो रहा था प्रशासन ने तमाम तरह तैयारियां कर रखी हैं शहर में बड़े वाहनों के रूट डायवर्जन से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है, मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान ही विपक्ष के नेताओं पर भी पुलिस ने पैनी नज़र रखी थी कि किसी भी तरह का कोई धरना प्रदर्शन आंदोलन न होने पाए जिसके लिए विपक्ष को विशेष रूप कांग्रेस के नेताओं को हाऊस अरेस्ट किया गया था, जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान समय में कांग्रेस प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह को भी हाऊस अरेस्ट किया गया था
क‌ई धरना प्रदर्शन व आंदोलनों में शामिल रहे सत्यवीर पर प्रशासन की पैनी नज़र रहती है,
अपनी हाऊस अरेस्ट से नाराज़ सत्यवीर सिंह ने कहा कि लोगों से जुड़े बुनियादी सवालों को लेकर हम मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहते थे परंतु एक दिन पहले से ही हमारे घर पर पुलिस का पहरा बिठा कर पुलिस प्रशासन हमें जनता के सवालों को उठाने नहीं देना चाहता उन्होंने कहा वर्तमान सरकार से हर व्यक्ति त्रस्त है, महंगाई से लोगों की कमर टूट चुकी है, कानून व्यवस्था परी तरह राम भरोसे है, जनपद में भाजपा के नेता की हत्या हो जा रही है पुलिस हत्यारों को पकड़ने के बजाय कांग्रेस के नेताओं को हाऊस अरेस्ट करवाकर जनता की आवाज़ को दबाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सर पर है और जनता भी इंडिया गठबंधन को जनादेश देने के लिए पूरी तरह तैयार है जनपद के स्तर पर भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ लोगों की भयंकर नाराज़गी है राज्य के स्तर पर योगी आदित्यनाथ सरकार की विफलताओं को जनता देख और समझ चुकी है, केंद्र की एनडीए सरकार के दस साल के कार्यकाल देश की जनता के सामने है नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनता के बुनियादी सुविधाएं पर काम करने के बजाय पूरा दस साल ईडी सीबीआई और इंकमटैक्स का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित करने में खपा दिया
आज जनता भी इन सब चीजों को समझते हुए बदलाव चाहती है और वो बदलाव आने वाले लोकसभा चुनाव में दिखेगा और भाजपा सरकार का अंत होगा।

About Author