September 19, 2024

प्रमोद की दिनदहाड़े हुई हत्या

Share

प्रमोद की दिनदहाड़े हुई हत्या

मिलनसार व हँसमुख प्रवृत्ति के थे प्रमोद,नहीं थी किसी से कट्टर दुश्मनी

पिता की भी हुई थी हत्या

जौनपुर सिकरारा । क्षेत्र के बोधापुर गाँव मे वृहस्पतिवार को गांव निवासी हर दिल अजीज भाजपा नेता की दिन दहाड़े हुई हत्या से लोग हतप्रभ हैं। इस घटना से परिलक्षित अपराधियों के बढ़ते मनोबल से लोगों में आक्रोश व पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना है। एक तरफ जहां जौनपुर पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ़ मनबढ़ अपराधी जब चाहे जहां चाहे हत्या,लूट और छिनैती जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद क्षेत्र के बोधापुर गाँव के बड़े किसानों में शुमार तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय सदस्य स्व राज बली यादव की पहली पत्नी के दो बेटों में छोटे थे। प्रमोद के दो बेटे पढ़ाई कर रहे हैं।इसके अलावा राजबली की दूसरी पत्नी से तीन पुत्र हैं सभी अपने अपने व्ययवसाय मे लगे हैं। स्व राजबली राजा जौनपुर स्व यादवेंद्र दत्त दुबे के भी करीबी कहे जाते थे। 1974 में वे जनसंघ के टिकट पर रारी विधान सभा से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन सफल नहीं हुए। 1980 में उनकी भी घर से थोड़ी दूर पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।प्रमोद यादव पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए ट्रांस्पोर्ट का व्यवसाय करते रहे। बाद में भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े और 2012 में मल्हनी विधान सभा से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किये परन्तु तकनिकी खामियों के चलते पर्चा निरस्त हो गया। उसके बाद से जिले के भाजपा संघटन में विभिन्न पदों पर रहकर कार्य किए। क्षेत्र व भाजपा कार्यकर्ताओं में उनकी छवि हँसमुख मिलनसार व लोगों के दुख सुख में शामिल होने वाले समाज सेवी की थी।उनकी हत्या से लोगों में गम व गुस्सा दिख रहा है। बताया जाता है बदमाशो द्वारा स्व यादव पर चलाई गई गोली की आवाज सुनकर जैसे ही आसपास को लोग जुटने लगे, बदमाश अपना बाइक छोड़कर भाग गए। इस बाइक की पहचान की जा रही है। इसके मालिक के बारे में पता करने में पुलिस जुटी है।
भाजपा नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। पुलिस हर एंगल से इसकी जाँच कर रही है। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। फिलहाल घटनास्थल पर सीआईएसएफ व जिले की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

About Author