मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के माध्यम से 8 मार्च को मतदाताओं को किया जायेगा जागरुक
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20230815-WA0056-1-1024x575-1.jpg)
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के माध्यम से 8 मार्च को मतदाताओं को किया जायेगा जागरुक
जौनपुर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन चलाई गई है। जो कि जनपद जौनपुर में 8 मार्च को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक करेगी।
कलेक्ट्रेट परिसर से प्रातः 10 बजे मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। जो कि नगर में सदभावना पुल, शाही किला, भण्डारी रेलवे स्टेशन, शकरमंडी, कुत्तुपुर तिराहा, विशेषरपुर तिराहा, सिपाह चौराहा, पालीटेक्निक चौराहा होतें हुए, मड़ियाहूं, जमालापुर, रामपुर आदि क्षेत्रों में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करेगी।