September 16, 2024

महाविद्यालय में अंतर्विभागीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

Share

महाविद्यालय में अंतर्विभागीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

स्थानीय। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में अंतर्विभागीय व्याख्यानमाला के अंतर्गत “स्वतंत्रता के बाद भारतीय समाज का आर्थिक रूपांतरण” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं आमंत्रित अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करके किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विगाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ.अविनाश सिंह यादव ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था ने पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से अपनी विकास यात्रा प्रारम्भ की थी लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था के परिवर्तनों और चुनौतियों को स्वीकार करते आज हम देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के मार्ग पर तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने ‘ट्रिकल डाउन थ्योरी’ की अप्रासंगिकता और ‘समावेशी विकास’ के विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुये वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था की उन्नति एवं सामाजिक आर्थिक विकास के लिये मेक इन इंडिया की दिशा में सशक्त कदम उठाने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन एम.ए. की छात्रा दिव्या बरनवाल ने किया और आभार ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जय कुमार मिश्र द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ.सारिका सिंह, डॉ.राजेश कुमार सिंह, डॉ.रविंद्र कुमार सिंह, डॉ.अजय कुमार दुबे, डॉ.गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ.पतिराम राव सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

About Author