September 18, 2024

रमज़ान एवं होली पर बिजली पानी सड़क सुरक्षा चुस्त दुरुस्त करने की हुई मांग

Share

रमज़ान एवं होली पर बिजली पानी सड़क सुरक्षा चुस्त दुरुस्त करने की हुई मांग
शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली, सचिव समाजसेवी अली मंज़र डेज़ी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित किया नगर मजिस्ट्रेट ने यह आश्वासन दिया कि त्योहार से पहले जनहित में सारी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किया जाएगा ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांग किया गया

  श्रीमान  जिला अधिकारी महोदय जनपद जौनपुर, माह  ए  रमज़ान एवं होली मे विद्युत, पानी, सुरक्षा एवं सड़कों की साफ सफाई एवं मरम्मत के संबंध में ज्ञापन 

महोदय, रमज़ान का पर्व 11मार्च 2024 से आरंभ होगा जो एक माह चलेगा एवं होली 25 मार्च को मनाई जाएगी इसी संदर्भ से श्रीमान जी का निम्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करना है ताकि रमज़ान एवं होली श्रद्धा उत्साह पूर्वक मनाई जा सके
1, रमज़ान में सायंकाल 6:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक उचित वोल्टेज से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
2, मस्जिदों एवं मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों के मार्गों पर सड़क मरम्मत साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत समय से कर दी जाए
3, कुकिंग गैस उपलब्धता एवं दूध खोवा पनीर दही , देसी घी की शुद्धता भी विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाए एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाए।
4, सरकारी राशन की आपूर्ति समय पर त्योहार को देखते हुए सुनिश्चित की जाए
5, धार्मिक स्थलों पर पुलिस के जवान विशेष तौर से सतर्कता बरते ।
6, खराब हैंडपंप सोलर लाइट स्ट्रीट लाइट एवं विद्युत की जर्जर तारों को बदलने एवं मरम्मत समय से करा दिया जाए
आत श्रीमान जी से यह अनुरोध है कि उपरोक्त बिंदुओं पर विभागों को निर्देशित करें ताकि समय से सभी व्यवस्था व्यवस्थित हो सके इसके लिए जनपद वासी आपका सदेव आभारी रहेंगे उक्त अवसर पर शिया विकास मंच के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अफरोज हुसैनी, प्रमोद मौर्या, नासिर रज़ा गुड्डू अरशद अंसारी संदीप यादव उपस्थित थे

About Author