February 7, 2025

शिक्षक लड़ेंगे निर्णायक लड़ाई -डॉ अतुल प्रकाश यादव

Share

शिक्षक लड़ेंगे निर्णायक लड़ाई -डॉ अतुल प्रकाश यादव
जौनपुर। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पूरे प्रदेश में दिनांक 1 मार्च से अनवरत बांह पर काली पट्टी बांधकर के बिना संसाधन उपलब्ध कराये ही जबरदस्ती निजी सिम और डाटा से डिजिटलाइजेशन कराए जाने का विरोध लगातार किया गया इधर विभागीय अधिकारियों की धमकियां भी लगातार मिल रही हैं जबकि शिक्षक अपने 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर के अड़े हुए हैं शिक्षकों का कहना है कि धमकी नहीं संसाधन दीजिए, धमकी, उत्पीड़न और मानसिक यंत्रणा को झेलते हुए 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आगामी 11 मार्च को 02:00 बजे दिन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा, मांगे तब भी नहीं पूरी हुई तो प्रांतीय नेतृत्व द्वारा अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

About Author