धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह।
धूमधाम से मनाया गया संस्थापक दिवस समारोह।
…………….
तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के सभागार में पूज्य संस्थापक स्वर्गीय ठाकुर तिलकधारी सिंह का जन्मदिन गुरुवार को संस्थापक दिवस समारोह के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह द्वारा संस्थापक के चित्र के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया । मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने संबोधन में कहा कि पूज्य संस्थापक जी द्वारा निर्मित इस संस्थान से लाखों लाख की संख्या में विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करके देश-विदेश में उच्च पदस्थ होकर एवं देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों का विश्वविद्यालय में अपना अलग ही स्थान है। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति प्रोफेसर डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह जी द्वारा माननीय मुख्य अतिथि जी को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रो. अजय कुमार दुबे ने प्रस्तुत किया। माननीय कुलपति जी को संस्थापक परिवार के श्रीप्रकाश सिंह द्वारा एवं स्थानीय क्षत्रिय महासभा के सचिव डॉ राधेश्याम सिंह ,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल सिंह, महामंत्री डॉक्टर शैलेंद्र सिंह ,पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय सिंह, उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर हिमांशु सिंह , प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष दुष्यंत सिंह एडवोकेट , डॉ डी आर सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मुख्य अनुशास्ता डॉक्टर एमपी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, वंशलोचन सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य गण शिवेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह ,मुख्य अनुशास्ता प्रो. रीता सिंह, डा.ए के रघुवंशी ,डॉ माया सिंह ,प्रो.वंदना दूबे,प्रोफेसर श्रद्धा सिंह ,प्रो सुषमा सिंह, टीडी कॉलेज शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र देव पाठक ,डॉ विपिन कुमार सिंह डॉक्टर जितेश कुमार सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ पंकज गौतम डॉक्टर जीडी दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्रो.कनक सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ठाकुर उमाशंकर सिंह स्मृति निधि से डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह के निर्देशन में पांचो संकाय के पी जी प्रथम वर्ष के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्रों को₹10000- 10000 एवं ठाकुर कृष्णनाथ सिंह रघुवंशी स्मृति निधि से डॉक्टर रेनू सिंह के निर्देशन में विज्ञान संकाय के रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान ,भौतिक विज्ञान, एवं गणित के पी जी प्रथम वर्ष में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को रुपया 2500-2500 का पुरस्कार माननीय कुलपति द्वारा दिया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डा .)आलोक कुमार सिंह द्वारा दिया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने संस्थापक जी के संबंध में प्रकाश डाला एवं बताया कि किस तरह से बलरामपुर सभागार के निर्माण में व्यवधान उत्पन्न किया गया था। माननीय संस्थापक जी ने बड़ी ही सरलता से उक्त व्यवधान को दूर कर इस सभागार का निर्माण कराया गया था। संचालन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर समर बहादुर सिंह जी द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्रबंधक ठाकुर राघवेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा दिया गया उन्होंने माननीय कुलपति जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्थापक दिवस समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।