पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर अभ्यर्थियों ने जताई खुशी
पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त होने पर अभ्यर्थियों ने जताई खुशी
शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को शासन द्वारा निरस्त किए जाने पर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम को सराहनीय बताया है। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल युवा निर्णय की सूचना मिलते ही गांव के खेल मैदान में इकट्ठा हो गए और योगी आदित्यनाथ के पक्ष में नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि योगी जी के इस निर्णय से इस परीक्षा की तैयारी में पूरी मेहनत से जुटे अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। परीक्षा देने के बाद पेपर आउट होने की ख़बरों के बीच पढ़ाई करके निष्पक्ष परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को घोर निराशा हुई थी।मुंगराबादशाहपुर कस्बे में शुक्रवार को सैकड़ों प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने जुलूस निकालकर परीक्षा को निरस्त करने के लिए नारेबाजी भी की थी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बृहस्पतिवार को विज्ञप्ति जारी करके बोर्ड की ई-मेल आई० डी० पर शुक्रवार की शाम छः बजे तक सुसंगत प्रमाणों एवं साक्ष्यों सहित प्रत्यावेदन मांगे थे। गृह विभाग ने शनिवार को प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के उपरांत 17 और 18 फरवरी को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की विज्ञप्ति जारी कर दी। विज्ञप्ति के अनुसार छः माह के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिसके लिए परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायेगा।