September 19, 2024

मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हुआ समापन ।

Share

मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का हुआ समापन ।

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने किया औचक निरीक्षण

जौनपुर।मदरसा चश्मए हयात रेहटी त्रिलोचन बड़ागांव में परीक्षा के अंतिम दिन को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डाॅक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने केंद्र पर सुव्यवस्थित एवं नकलविहीन परीक्षा की जांच प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण करके किया एवं सीसीटीवी कैमरों की प्लेबैक हिस्ट्री चेक करके परीक्षा की गुणवत्ता की जांच की । बोर्ड के चेयरमैन के जांचोंपरांत मदरसा के प्रधानाचार्य ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके मदरसा से विदा किया । परीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर एवं जगदीश कुमार खंड विकास अधिकारी जलालपुर द्वारा भी कई बार औचक निरीक्षण किया गया । मदरसा बोर्ड परीक्षा दिनांक 13 फरवरी 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 21 फरवरी 2024 को समाप्त हुआ । मदरसा चश्मए हयात को 6 मदरसों के छात्रों हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 192 थी । परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन कराए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक गुफरान सज्जाद ने सभी कक्ष- निरीक्षकगण को बधाई दी मौके पर दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, रुखसाद अहमद, मोहम्मद फौजान, ओबैदुल्लाह,आदि लोग मौजूद रहे। मोहम्मद जावेद

About Author