जेसीआई जौनपुर चेतना ने चलाई संसदीय प्रणाली की प्रशिक्षण कार्यशाला
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240219-WA0061-1024x768.jpg)
जेसीआई जौनपुर चेतना ने चलाई संसदीय प्रणाली की प्रशिक्षण कार्यशाला
जेसीआई जौनपुर चेतना टी डी कॉलेज रोड स्थित एक सभागार में सभापति एवं संसदीय प्रणाली की एक प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई गई जिसमें मंडल प्रशिक्षक जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता द्वारा संस्था के सदस्यों को इस पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण देते हुए मंडल प्रशिक्षक जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता ने कहा इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य अध्यक्ष को बैठकों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने और टीम के सदस्यों को बैठकों में संसदीय प्रक्रियाओं को सीखने और लागू करने में सक्षम बनाना है।इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी मीरा अग्रहरि ने कहा कि हम बैठक तो एक अंतराल पर करते ही रहते हैं लेकिन प्रभावी ढंग से बैठकों को करना एक विशेष कला है जो की जेसीआई द्वारा ही सिखाया जाता है। साथ ही कहा कोरम,मतदान,एजेंडा आदि के बारे में आज मंडल प्रशिक्षक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई जिसका प्रयोग करके संस्था एवं संस्था सदस्य अपनी बैठक तथा नियमित जीवन में भी उपयोग कर अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बना सकते हैं। इस बैठक में संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी पूर्व अध्यक्ष चारू शर्मा तथा पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी कोषाध्यक्ष मीना गुप्ता, इंदिरा जायसवाल, शिल्पी जायसवाल, सरिता बैंकर, सारिका सेठ, प्रतिमा गुप्ता, ममता गुप्ता, रिंकी जायसवाल, राजकुमारी मोदनवाल, अनीता गुप्ता, शारदा गुप्ता, ममता कश्यप, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, गायत्री जायसवाल, संचित बैंकर, सरला महेश्वरी,ज्योति शाह,सुधा बैंकर,चेतन साहू,विभा गुप्ता,रजनी साहू,आदि उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अनीता गुप्ता ने किया।