January 24, 2026

स्वामी विवेकानंद योजना के तहत टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरित

Share

स्वामी विवेकानंद योजना के तहत टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरित
खेतासराय(जौनपुर)
सहकारी पी0 जी0 कालेज मिहरावां के प्रांगण मे शनिवार को स्वामी विवेकानन्द योजना के अन्तर्गत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा.अजीत प्रताप सिंह रहे ।
वितरण अवसर पर श्री सिंह ने अपने उद्धबोधन में बच्चो को तकनीकी का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और इस योजना की सराहना भी किया। साथ में महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि हेतु पुस्तकालय को आर्थिक सहायता प्रदान करने का वचन दिया। इसके पूर्व प्रबंध समिति ने पूर्व सांसद को स्मृति चिह्न,अंग वस्त्रम और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया इसी क्रम में प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह ने युवाओं को इस तकनीक का सदुपयोग करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लाभ एवं हानि के बारे मे भी सजग रहने के लिए भी जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अरविन्द कुमार सिंह ने अपने उद्धबोधन में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को आश्वाशन दिया की भविष्य में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के विकास के सभी अवसर प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजबहादुर यादव एवं आभार ज्ञापन प्रोफेसर पुष्पा सिंह ने किया ।इस अवसर पर सुधाकर सिंह, जय प्रकाश सिंह,हेमेंद्र सिंह अनुशास्ता योगेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

About Author