January 24, 2026

संगठन की मंशा पर सदैव खरा उतरने का करूंगा प्रयास: डॉ रणजीत सिंह

Share

संगठन की मंशा पर सदैव खरा उतरने का करूंगा प्रयास: डॉ रणजीत सिंह

उ.प्र.भारत स्काउट गाइड के पुनः जिला मुख्यायुक्त नियुक्त किए गए डॉ.रणजीत सिंह

जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने जिला मुख्य आयुक्त डॉ रणजीत सिंह को जौनपुर का दोबारा जिला मुख्यायुक्त नियुक्त किया है।प्रदेश संस्था की नियमावली के तहत 19.7 तथा भारत स्काउट और गाइड उत्तर- प्रदेश जिला संस्था की उप नियमावली के नियम 15.1/ 15.2 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए डॉ. रणजीत सिंह संस्था की मंशा पर खरा उतरने,उत्तम कार्य शैली ,समर्पण,उत्तरदायित्व के ईमानदारी पूर्वक बखूबी निर्वहन को देखते हुए पुनः जिला मुख्यायुक्त चुने गए।यह अधिकार पत्र प्रादेशिक संगठन वाराणसी की कमिश्नर सुश्री रविंद्र कौर सोखी ने सौंपा। नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त एवं श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य ने जनपद का दोबारा मुख्य आयुक्त बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों एवं संगठन की मंशा पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।गौरतलब है कि डॉ सिंह 2004 से निरंतर 20 वर्षों से विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं ।जिला मुख्य आयुक्त,जनपद के प्रतिनिधि ,प्रादेशिक कार्यकारणी के सदस्य,प्रादेशिक परिषद के सदस्य और जिला आयुक्त के पदों पर रहकर सेवाएं दे चुके हैं।तमाम अधिकारियों- कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने फोन पर तथा उनके आवास पर पहुंचकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Author