बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकुरा में धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजन
![](https://cbharat.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0042-1024x768.jpg)
बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकुरा में धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजन ।
करंजाकला। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भकुरा विकासखंड करंजाकला के प्रांगण में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन का कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के समस्त स्टाफ व ग्राम सभा के सम्मानित अभिभावक द्वारा सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों को प्रसाद एवम फल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका वर्षा ,कामना सिंह, गरिमा सिंह , सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षक/शिक्षिका /ग्रामवासी के प्रति आभार एवम धन्यवाद प्रकट किया।