श्यामरति सिहं प्रा० वि० माधॊपट्टी, में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजित किया गया
आज वसंत पंचमी को समाज सेविका श्रीमती सुमित्रा सिंह स्व० रविप्रकाश सिंह द्वारा श्यामरति सिहं प्रा० वि० माधॊपट्टी) गद्दीपुर २, काजगांव, जौनपुर पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजित किया गया ।
जिसमें कुल नेत्र परीक्षण डॉ चंद्रप्रकाश ( नेत्र परीक्षण अधिकारी), डॉ राजेश कुमार कनौजिया ( नेत्र परीक्षण अधिकारी) , डॉ मुकेश वर्मा ( नेत्र सर्जन) कुल 160 रोगियों की जांच की गई एवं 16 मोतियाबिंद रोगियों की ऑपरेशन हेतु जी चिन्हित किया गया।
शिविर में आए समस्त रोगियों की जांच एवं अन्य सहयोग में श्री अनिल कुमार सिंह, श्रीमती शशि सिंह, आकाश सिंह (सभासद), राहुल सिंह (नेता), श्वेता प्रजापति एवं समस्त ग्रामवासियो का सहयोग सराहनीय रहा।
