ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण की शिकायत करने के बाद जांच करने पहुंची एसडीएम नेहा मिश्रा।
ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण की शिकायत करने के बाद जांच करने पहुंची एसडीएम नेहा मिश्रा।
जौनपुर।
चंदवक थाना क्षेत्र के कोइलारी गांव में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर महज एक घंटे बाद ही कोइलारी गांव में जांच करने पहुंची एसडीएम नेहा मिश्रा। जांच करने के बाद एसडीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर सारे प्रकरण की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
क्षेत्र के कोइलारी गांव के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नेहा मिश्रा को सोमवार को उनके कार्यालय में पहुचकर लिखित शिकायत किया गया। कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन व खड़ंजों पर अतिक्रमण किया गया है। जिस पर एसडीएम नेहा मिश्रा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को शिकायत के महज एक घंटे बाद नायब तहसीलदार हुसैन अहमद व राजस्व टीम के साथ कोइलारी गांव में पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच किया। जांच के दौरान उन्होंने गांव के कई लोगों से एक-एक करके जानकारी ली तथा उनके बयान को नोट किया। एसडीएम नेहा मिश्रा ने गांव के लोगों से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीनों पर या संपर्क मार्गो पर अतिक्रमण किया गया होगा और जांच करने के बाद मामला सही पाया जाता है तो कार्यवाही जरूर की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अपने नायब तहसीलदार से दो दिन के अंदर उन सभी वादों की सूची देने के लिए निर्देश दिया जिनका प्रकरण तहसीलदार कोर्ट में चल रहा है। और वह अभी तक फाइनल नही हो पाया है जिससे उस पर बेदखली की कार्यवाही की जाए जिससे सरकारी जमीनों को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करा पाएं।
इस दौरान एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा के साथ नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, आर आई तिलकधारी सिंह, लेखपाल आदित्य, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
