जनपद में प्रथम आगमन पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज़म खान का हुआ स्वागत
जनपद में प्रथम आगमन पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज़म खान का हुआ स्वागत
प्रेस कांफ्रेंस कर सत्ता पक्ष पर हुए मुखर कहा जन भावना के विपरीत आया है बजट-आजम खान
खेतासराय(जौनपुर)
जनपद में बुधवार की दोपहर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज़म खान एडवोकेट के प्रथम आगमन पर का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मनेछा बाजार में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया कर्मियों के सामने योगी सरकार के तीसरे आम बजट पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का आम बजट प्रदेशवासियों को निराश करने वाला बजट है। इसमें आम जनमानस को कोई राहत नहीं मिली है। किसान नौजवान व मध्यम वर्ग के परिवारों की अनदेखी की गई है। शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के लिए बजट में कोई जगह नहीं, प्रदेशवासियों को निराश करने वाला बजट बताया कहा आम बजट से आम जनमानस बहुत आहत है। श्री खान ने कहा कि बेसहारा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान परेशान हैं। इस समस्या से निजात दिलाने के सरकार द्वारा कोई सकारात्मक एवं ठोस कदम नहीं उठाया गया जो बेहद निराशा जनक है। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा मे यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ होगा। अग्निवीर को समाप्त करके स्थाई नियुक्ति की जाएगी व अन्नदाताओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। इण्डिया गठबंधन विकास और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। सत्ता पक्ष मात्र भ्रम फैला रहा है धरातल पर सरकारी योजनाएं शून्य है। उन्होंने सपा सुप्रीमो को धन्यवाद देते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जिस आशा से जिम्मेदारी सौंपी है उसका शत-प्रतिशत निर्वाहन करूँगा। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का कार्य किया जाएगा और जनहित की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज,डॉ0 सरफ़राज़ अहमद, असलम खान, अजीज फरीदी, डा0 दशरथ जमाल हाशिमी, गोर यादव, सुजीत यादव, रतन साहू, मुन्ना खान, बाबर प्रधान, मो0 दानिश आदि लोगों ने स्वागत किया।