अभिषेक सिंह के जौनपुर निषाद रथ को जौनपुर के सभी समाज के लोगों ने हरी झंडी दिखाई

अभिषेक सिंह के जौनपुर निषाद रथ को जौनपुर के सभी समाज के लोगों ने हरी झंडी दिखाई
चौकिया धाम से अयोध्या धाम रवाना हुई निषाद रथ
जौनपुर , बुधवार को नगर के चौकिया धाम से अयोध्या धाम के लिए निशुल्क पांच बस रवाना की गई। जौनपुर के माटी के लाल अभिषेक सिंह के द्वारा चलाया गया एक अलग मुहिम निषाद रथ के रूप में अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए अब जौनपुर वासियों को प्रतिदिन निशुल्क बस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर अभिषेक सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम विश्व शांति एवं एकता का संदेश देते हैं तो हमें भगवान श्री राम के संदेश को अपनाना है उसी का स्वरूप है मुस्लिम समाज निषाद समाज, अधिवक्ता गढ़,स्कूल के टॉपर बच्चे, किन्नर समाज के अलावा सभी समाज के हर वर्ग के लोगों ने मिलकर इस अभियान का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है मेरी जन्मभूमि जौनपुर है मैं देश मे जिम्मेदार पद पर रहकर देश की सेवा की है पूरे देश का सपना साकार हुआ भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ इस महान पर्व पर मेरी दिली इच्छा है कि मेरे जौनपुर वाशी सभी समुदाय सभी धर्म के लोग आसानी से भगवान श्री राम जी के दर्शन प्रतिदिन करें उसी क्रम में जनपद जौनपुर चौकिया धाम से पांच बस निषाद रथ 7 तारीख से शुरू हुआ है निषाद बस रवाना करके सर्व समाज ने आज शुभारंभ कर दिया है ढोल नगाड़ों की धुन पर आशीष माली ने डांस करके सभी को आकर्षित किया।
इस अवसर पर सिराज अहमद, ऋतुराज सिंह छोटू, आशीष माली,वैभव सिंह,डाली किन्नर, अनिल निषाद, टीडी एमसी के छात्र-छात्राएं अधिवक्ता गढ़, चिकित्सक गढ़, समाजसेवी आदि लोग मौजूद रहे।