January 25, 2026

घातक है पॉलीथिन का उपयोग – मीरा अग्रहरीजेसीआई चेतना ने पॉलीथिन के उन्मूलन के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

Share

घातक है पॉलीथिन का उपयोग – मीरा अग्रहरी
जेसीआई चेतना ने पॉलीथिन के उन्मूलन के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

जौनपुर नगर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर चेतना ने बसंत पंचमी कार्यक्रम का आयोजन कर मां सरस्वती की अराधना करने के साथ ही पर्यावरण व जीव जन्तुओं के लिए ख़तरनाक साबित हो रही पॉलीथिन के उन्मूलन के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
संस्था की पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा एक दूसरे को बसंत पंचमी की बधाई देने के साथ ही प्लास्टिक की पन्नी का उपयोग रोकने एवं कपड़े व कागज के थैले के उपयोग पर जोर दिया गया साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवं पॉलीथिन के दुष्प्रभाव पर चर्चा के साथ ही इसके उन्मूलन के लिए संकल्प दिलाया गया ।संस्था की अध्यक्ष मीरा अग्रहरी द्वारा उपस्थित लोगों को कपड़े का थैला वितरित कर पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन‌ सचिव वंशिका सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ममता गुप्ता व संचिता बैंकर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता,चारू शर्मा,अनाया अग्रहरी,रीता कश्यप आदि लोग उपस्थित रही।

About Author