September 19, 2024

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हुई पेंशन मय -इंदु प्रकाश यादव

Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हुई पेंशन मय -इंदु प्रकाश यादव
जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जनपद जौनपुर से रैली प्रभारी जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज के निवेदन , अनुरोध अपील पर जौनपुर की टीम ,संपूर्ण कार्यकारिणी, मातृ शक्तियां, शिक्षकों, कर्मचारियों साथियों आप सब लखनऊ की रन फॉर ओ पी एस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर जनपद जौनपुर का गौरव बढ़ाने का काम किया है ।कल पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में लखनऊ में रन फॉर ओ पी एस की दौड़ हुई , अटेवा के बैनर तले ओ पी एस रूपी दौड़ बेहद अनुशासित ,शानदार और यादगार रहा । हाथों में तिरंगा और जुबान पर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों के साथ शिक्षक कर्मचारी और अधिकारियों ने एक स्वर में कहा पुरानी पेंशन बहाल करो !पुरानी पेंशन बहाल करो! रैली प्रभारी सुबास सरोज ने इस कार्यक्रम में जनपद जौनपुर के उपस्थित सभी शिक्षक ,कर्मचारी ,मातृ शक्तियों का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद किया। इस मौके पर जिला संयोजक चंदन सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष डा यामिनी सिंह,जिला आईटी सेल प्रभारी संदीप चौधरी, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, डॉ राजेश उपाध्याय ,प्रमोद प्रजापति ,संदीप यादव, सुरेंद्र सरोज ,जगदीश यादव ,आराधना चौहान ,पूनम जायसवाल ,सरिता सिंह ,अरविंद यादव,अनिल चौधरी,लालचंद यादव ,आशीष लोहिया,रवीश यादव, सूरज कन्नौजिया सहित जनपद के हजारों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

About Author