February 5, 2025

मदरसे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share

मदरसे में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जौनपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में स्थित मदरसा चश्मे हयात में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मदरसा के छात्रों द्वारा पेश किए गए देश प्रेम से भरपूर गीतों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया एवं उनके इन गीतों ने उपस्थित लोगों के दिलों को देश प्रेम से भर दिया । मदरसा के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस, संविधान की स्थापना, देश में भाईचारे को बढ़ावा एवं पराधीनता से स्वाधीनता तक के सफर के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम के समापन के समय उपस्थित अतिथिगण, क्षेत्रवासी, छात्र-छात्रा आदि लोगों में मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई । मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, दिलशाद अहमद, हयातुल्लाह, मोहम्मद जावेद,निशात अहमद,रूखशाद अहमद,समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे । मोहम्मद जावेद

About Author