February 5, 2025

परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share

परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राथमिक विद्यालय करौर में प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनियांव में बच्चों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात गांव में प्रभातफेरी निकाली। प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मणि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तत्पश्चात राष्ट्रगान और झंडागीत गाया गया और कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिष्ठान्न वितरित किया गया। प्राथमिक विद्यालय उत्तर का पूरा में ग्राम प्रधान राणा सिंह की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया राष्ट्रगान के पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय असवां, कम्पोजिट विद्यालय सेमरी, प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर, प्राथमिक विद्यालय राजाराम का पूरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पवांरा, प्राथमिक विद्यालय सेमरी, प्राथमिक विद्यालय सजईंकला, कम्पोजिट विद्यालय गरियांव आदि में भी आयोजित किए गए।

About Author