August 10, 2025

25 जनवरी को मनाया जाएगा 14वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Share

25 जनवरी को मनाया जाएगा 14वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जौनपुर – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान द्वारा बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद स्तर व विधानसभा स्तर पर वृद्ध रुप से मनाये जाने हेतु चर्चा की गई।
              अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 25 जनवरी को 14वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी विधानसभा स्तर व समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता शपथ दिलाई जायेगी तथा नये युवा मतदाता को सम्मानित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम टी0डी0 इन्टर कालेज में 11 बजे से आयोजित है। नगर के सभी इन्टर व डिग्री कालेज से छात्र छात्राएं अपने कालेज से मतदाता जागरूकता रैली लेकर बैनर के साथ मुख्य कार्यक्रम स्थल टी डी इन्टर कालेज पहुंचेगे, जहाँ पर मतदाता जागरूकता विषय पर रंगोली, मेहंदी व पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होगी, तथा विजेताओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूर्ण मनोयोग एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाय।  
                 बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author