गायक आशीष पाठक अमृत के सुपरहिट एल्बम कण राम की नगरिया का हुआ विमोचन

Share

गायक आशीष पाठक अमृत के सुपरहिट एल्बम कण राम की नगरिया का हुआ विमोचन .

जौनपुर,जनपद से सटे बाजार रामदयालगंज पचोखर हरखपुर(कुकुरिहावां) निवासी आशीष पाठक अमृत का इस राममय वातावरण में कई भजन भारत की नंबर 1 कम्पनी टी..सीरीज और ए पी म्यूजिक से अयोध्या में राम,मेरे राम की नगरिया अनेक एल्बम रिलीज हुआ है। शुक्रवार को सिटी स्टेशन ओवर ब्रिज के निकट स्थित दक्षिणा काली मंदिर के प्रांगण में मंदिर के महंत भगवती सिंह वागीश ने एल्बम का विमोचन किया। इस मौके पर वागीश जी ने कहा कि इस समय राम नाम की महिमा का पूरे देश में बयार चल रही है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर वेद त्रिपाठी विनय सिंह,पुजारी रामदेव सिंह, महेंद्र राकेश श्रीवास्तव व सर्वेश सिंह,हमसफर यादव व वन्देश सिंह उपस्थित रहे। गायक आशीष पाठक ने बताया कि इस एल्बम के म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा,गीत कुलदीप सिंह,जयंती यादव जगमग,वीडियो डायरेक्टर भ्रमर है। यह गीत यू ट्यूब पे उपलब्ध है।

About Author