January 25, 2026

बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में जमीन विवाद में पड़ोसी ने चाकू मार कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत

Share

(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद में पड़ोसी ने चाकू मार कर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज हेतु वाराणसी ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गयी। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है। उक्त गांव निवासी राजनाथ गौतम का पड़ोसी लालबहादुर गौतम से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में शाम को विवाद हो गया। विवाद के दौरान विपक्षी लालबहादुर पक्ष द्वारा चाकू निकालकर राजनाथ के 23 वर्षीय पुत्र अंकित गौतम को चाकू मार दिया। चाकू लगते ही अंकित जमीन पर गिर पड़ा, गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। उधर जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने बेहतर उपचार हेतु वाराणसी भेज दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करतें हुए आरोपी लालबहादुर व उसके पुत्र सुरेन्द्र गौतम व वीरेन्द्र गौतम को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा अमरनाथ गौतम की तहरीर पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की जा रही है।

About Author